[संगीत] मैं काशी विश्वनाथ धाम से दर्शन करकर वहां के लोगों का स्नेह प्राप्त करके अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा को काशी विश्वनाथ धाम से अयोध्या धाम तक प्रारंभ किया थामी यह पूरी मेरी 228 किलोमीटर की यात्रा थी जिसको मैंने चार चरणों में किया था
क्योंकि 17 से गणेश पूजन प्राण प्रतिष्ठा के लिए यहां मंदिर में प्रारंभ हुआ था तो मैं बाबा के यहां दर्शन करके 17 को चली थी 17 को मेरा पहला पड़ाव जौनपुर में था उसके बाद सुल्तानपुर और उसके बाद अयोध्या नगर में था और आज अयोध्या धाम में हूं मेरे
लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे ये इन्विटेशन प्राप्त हुआ है और बस सभी को यही संदेश देना चाहती हूं कि 22 तारीख को उत्सव की तरह मनाए सभी लोग अपने घर दीप जलाए दीप उत्सव मनाए जय श्री राम जय श्री राम
source