तरक महता का उल्टा [प्रशंसा] [संगीत] [संगीत] चश्मा [संगीत] [प्रशंसा] पापू जीी टपू से रोशन बाबी के साथ रोशन य तेरी नई गाड़ी की चाबी चाबी नहीं गड्डी मैं कुछ समझा नहीं हा समे हम भी कुछ नहीं समझ पा रहे हैं अरे एक मिनट एक मिनट मैं समझाती
हूं रोशन यह नई वाली गाड़ी मैंने तेरे लिए ली है मेरी तरफ से सरप्राइज गिफ्ट फॉर यू हा की हा क्यों तेरी पुरानी घडी जो चोरी हो गई थी ना मैडम आप ही के कहने पर एक गड्डी चोरी हुई थी ना हो रोशन बाभी जी पांडे सर को समझाइए
गाड़ी का चोर समझ रहे हमें अरे नहीं पांडे जी वो एक्चुअली बलवा ने कुछ नहीं किया मुझे रोशन को ना नई गाड़ी की सरप्राइज देनी थी इसलिए मैंने ये सब करवाया था तूने करा ऐसी कब कैसे जब बल्लू भाई और हैप्पी भाई तेरी गाड़ी रिपेयर करने के लिए आई थे ना
और फिर मैंने उनको ऊपर बुलाया था तब पाभी जी आपने हमें फोन करके ये लाने के लिए क्यों कहा और वो भी छोड़ी पाजी को बिना बताए बलो पाजी हैप्पी पाजी आप दोनों को मिलके रोशन की गड्डी को चुराना [संगीत] है पर क्यों क्योंकि यही एक तरीका है रोशन
को अपनी पुरानी गड्डी से छुटकारा डलवाने का कैसे मैं समझाती हूं मैंने एक प्लान सोचा है देखिए दो दिन के लिए ना मैं अपने कजन के घर पर जाने वाली और वहां जाकर मैं रोशन के लिए एक नई गड्डी खरीदने वाली लेकिन मुझे वो गड्डी इस पुरानी गड्डी
के एक्सचेंज में लेनी है एक्सचेंज में पर सोड़ी बाजी तो य करने नहीं देंगे इसीलिए आप दोनों को रोशन को बिना बटाए चुपके से गड्डी को चोरी करके गराज में छुपाला बंद [संगीत] करो मगर बिना बताए वो कैसे इससे आप दोनों अभी जब नीचे जाओगे ना रोशन
की गड्डी को रिपेयर करने तभी इसको रोशन की गड्डी के अंदर फिट कर देना और बाकी का प्लान मैं आप दोनों को फोन करके बताऊंगी समझे पबजी छोटी पजी आई नो आई नो आई कैन अंडरस्टैंड लेकिन हम ये रोशन की अच्छाई के लिए तो कर रहे हैं ना
अब देखा ना आपने उसकी गड्डी कितनी खराब होती रहती है पर जबक रोशन के पास पुरानी गड्डी है ना वो नई गड्डी कभी नहीं खरीदे इसीलिए मैं आप दोनों से रिक्वेस्ट कर रही हूं आप मुझे रोशन को नई गड्डी खरीदने में मदद कीजिए प्लीज रोशन पर जा अगर सोली पाजी
को पता चला ना कि गवारी हमने चोरी की है तो हमें छोड़ेंगे नहीं वो हमें छोड़ेंगे नहीं परमानेंट छोड़ देंगे ऐसा कुछ नहीं होगा मैं हूं ना मैं संभाल और फिर पता है क्या हुआ पोपत भाई का मुझे फोन आया और उन्होंने बताया कि तेरी गाड़ी खराब हो गई
है तो फिर मैंने इटली बल्लू भाई को फोन किया और मैंने बल्लू भाई को बोला कि तेरी गाड़ी वहां से उठा के गराज में रख [संगीत] दे [संगीत] और तुझे पता है मैंने ऑलरेडी यह गाड़ी को एक्सचेंज के लिए दे द [संगीत] है पर ऐसा तूने क्यों किया
रोशन क्योंकि मारू रोशन यह गाड़ी में ना जान नहीं बची हुई थी और इस गाड़ी के होते हुए तू नई गाड़ी तो लेने वाला था नहीं इसलिए मैंने सोचा कि मैं यह गाड़ी को चोरी करवा देती हूं और इसको एक्सचेंज में देके तेरे लिए नई वाली गाड़ी लेके आती
हूं कैसी लगी मेरी सरप्राइज गिफ्ट मतलब हर बार की तरह चोर घर नहीं है सर चोर कोई है ही नहीं मजा आ जाएगा मोटी कमर रुक रुक भाचा किधर है डर उड़ गए ना तोते पोपट लाल [संगीत]
source